टाईड इंडिया ने नया अपग्रेड – टाईड प्लस डबल पॉवर लॉन्च किया

                                    


नईदिल्ली : पीएंडजी की ओर से दुनिया के सबसे बड़े लॉन्ड्री ब्रांड एवं भारत के अग्रणी फैब्रिक केयर ब्रांड, टाईड ने हाल ही में टाईड प्लस डबल पॉवर लॉन्च किया है, जो टाईड प्लस एक्स्ट्रा पॉवर के मौजूदा पोर्टफोलियो में एक नया अपग्रेड है। यह अपग्रेड मौजूदा नए टीवी कमर्शियल के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें बॉलिवुड अभिनेता और ब्रांड एम्बेसडर आयुष्मान खुराना दिखाई देंगे। भारत के लोकप्रिय डिटर्जेंट ब्रांड का यह लेटेस्ट वर्जन बेहतर स्टेन रिमूवल पॉवर, व्हाईटनिंग के फायदे एवं लंबी चलने वाली खुशबू के साथ आता है।

इसका 500 ग्राम का पैक इंट्रोडक्टरी ऑफर में केवल 45 रु. में उपलब्ध है। टाईड प्लस डबल पॉवर उपभोक्ताओं की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाईन किया गया है और लॉन्ड्री में लगने वाले समय में कटौती करता है। इस साल ज्यादातर उपभोक्ता अपना समय घर पर बिता रहे हैं, ऐसे में बच्चों और व्यस्कों के कपड़ों पर खाने-पीने के दाग सामान्य के मुकाबले ज्यादा लग रहे हैं, यानि गृहणियों के लिए दोगुनी परेशानी हो गई है। नए टाईड प्लस डबल पॉवर में स्टेन मैग्नेट्स हैं, जो कपड़ों से मुश्किल दागों को दूर कर देते हैं।

टाईड निरंतर अभिनवता लाकर अपनी प्रस्तुतियों को अपग्रेड कर रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को साल दर साल ज्यादा संतुष्टि प्रदान की जा सके। टाईड डिटर्जेंट श्रेणी में एक उज्जवल, प्रसन्नचित्त व आशावादी ब्रांड है। यह अपने हास्य-विनोदपूर्ण संचार द्वारा सदैव दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाता है

इस नए टीवीसी में आयुष्मान खुराना अपने फैंस को कपड़ों को घिसे या ज्यादा साबुन लगाए बिना मुश्किल दाग हटाने की चुनौती दे रहे हैं। इस नए उत्पाद की डर्ट लिफ्ट एवं लाॅक टेक्नाॅलाॅजी धूल व मिट्टी को कपड़ों से हटाकर उसे वापस कपड़ों में नहीं बैठने देती। इसलिए यह नया उत्पाद रोजमर्रा के दाग हटाने, कपड़ों को खुशबूदार बनाने और उन्हें बेहतर साफ कर ज्यादा सफेदी प्रदान करने की सबसे महत्वपूर्ण समस्या का समाधान करता है।

लाॅन्च के बारे में शरत वर्मा, चीफ मार्केटिंग आॅफिसर एवं वाईस प्रेसिडेंट, फैब्रिक केयर, पीएंडजी इंडिया ने कहा, ‘‘नया टाईड प्लस डबल पाॅवर टाईड प्लस का अब तक का सबसे अच्छा फाॅर्मुलेशन है। यह हर मामले, दाग हटाने, कपड़ों को ज्यादा सफेदी या खुशबू देने के मामले में पिछले उत्पाद के मुकाबले काफी उत्तम है। टाईड दुनिया का अग्रणी डिटर्जेंट ब्रांड है और नए अपग्रेडेड टाईड डबल पाॅवर के साथ हम बाजार में ऐसा फाॅर्मुलेशन लेकर आए हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं को ज्यादा संतुष्टि व खुशी देकर किफायती मूल्य में बेहतर क्लीनिंग प्रदान करेगा।’’

नए लाॅन्च के बारे में टाईड इंडिया ब्रांड एम्बेसडर, आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘रोजमर्रा के दाग हटाना हर घर की दैनिक समस्या है। हाल में लगाए गए लाॅकडाऊन के दौरान भी यह समस्या बनी रही। नया लाॅन्च किया गया टाईड प्लस डबल पाॅवर प्रोडक्ट यूज़र्स को लाॅन्ड्री का बेहतरीन अनुभव देगा। और जैसा मैं अपने नए आकर्षक टीवीसी में कह रहा हूँ - अभी तक ट्राई नहीं किया?’’

टाईड प्लस डबल पाॅवर भारत के स्टोर्स में 2 वैरिएंट्स- लेमन एवं मिंट और हमारे बेस्टसेलर जैस्मीन एवं रोज़ में उपलब्ध है।