सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया ने नोएडा के दादरी से बांग्लादेश को रवाना पहली मालगाड़ी में किया 100 ट्रैक्टरों का निर्यात

सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया ने नोएडा के दादरी से बांग्लादेश को रवाना पहली मालगाड़ी में किया 100 ट्रैक्टरों का निर्यात



नई दिल्ली : सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया, देश के इनलैंड कंटेनर डेपो (आईसीडी) दादरी, नोएडा से बांग्लादेश पहुंची पहली मालगाड़ी से 100 कृषि कार्य ट्रैक्टर निर्यात करने वाली भारत की पहली कम्पनी बन गई है। यह ट्रैक्टर 2 सितम्बर को मालगाड़ी द्वारा बांग्लादेश को रवाना हुए थे। इन ट्रैक्टरों को लेकर 25-वैगन की इस मालगाड़ी को सार्क देशों (बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका) के व्यापार प्रमुख, श्री विकास कीकन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।


मालगाड़ी 7 सितंबर, 2020 को बेनापोल, बांग्लादेश पहुंची। इसे भारतीय रेल और पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए रेल मंत्री, पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार इनलैंड कंटेनर डेपो, दादरी से 100 ट्रैक्टर बांग्लादेश निर्यात किये गए है।


 इस मौके पर सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के प्रबंध निदेशक और देश प्रमुख (भारत और सार्क),  रौनक वर्मा ने कहा कि, “इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा होने की हमें बहुत प्रसन्नता है और हम हृदय से भारतीय रेल और कंटेनर कॉर्पोरेशन को उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हैं।" उन्होंने कहा कि, “कोविड-19 महामारी के इस दौर में बांग्लादेश सीमा पर देश के सबसे बडे भमि बंदरगाह पेटापोल. पश्चिम बंगाल पर सड़क से माल परिवहन रुक गया है। जिसके कारण हमारी टीम ने भारतीय रेल के नेटवर्क से ट्रैक्टर भेजने का समाधान निकाला। इस द्रुत समाधान से न केवल बांग्लादेश के डीलरों से हमारा संबंध मजबूत हुआ है बल्कि भारतीय रेल के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो गया है जिसका हिस्सा होना हमारे लिए सम्मान की बात है।"


 सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया बांग्लादेश में अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम से 35 एचपी से लेकर 90 एचपी तक के केस आईएच और न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ट्रैक्टरों का निर्यात और व्यवसाय करता है। कम्पनी का कस्टमर केयर सेंटर पूरे भारत और बांग्लादेश के ग्राहकों की मदद के लिए दस भाषाओं में सेवारत है और टोल फ्री नंबर 1800-419-0124 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।