इंडिया टुडे फिर ले आया है सफ़ाईगिरी अवॅार्डस का एक नया अंक

           


इंडिया टुडे फिर ले आया है सफ़ाईगिरी अवॅार्डस का एक नया अंक


नई दिल्ली  इंडिया टुडे ग्रुप सफ़ाईगिरी अवार्डस के 6 अंक के साथ आ रहा है। हर साल मनाऐ जाने वाले इस अवसर पर कोविंड-19 योद्धाओं को जो आगे बढ़ चढ़ कर कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं, सम्मानित किया जाएगा । इस मंच को अब इंडिया टुडे सफ़ाईगिरी- स्वास्थ्यगिरी सम्मान के नाम से जाना जाएगा । यह कोरोना से जूझ रहे योद्धाओं की हिम्मत को दाद देते हुए, महामारी के दौरान उनके अग्रणीय प्रयासों और उपलब्धियों का सम्मानित करेगा जिनसे इस महामारी को नियंत्रित करने में काफ़ी मदद मिली है ।


कोविड-19 के संक्रमण के बाद, पिछले कुछ महीनों से भारत एक बड़ी चुनौति से जूझ रहा है । जीवन के विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हुए और निस्वार्थ सेवाभाव से काम करते इन योद्धाओं के प्रयासों के बल पर ही पूरा देश इस महामारी से लड़ पा रहा है। ये बहादुर वीर महामारी को हराने की जंग में सबसे आगे हैं। चिकित्सक और पराचिकित्सा सेवा से जुडे सभी कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह ना करते हुए सबको स्वास्थ्य सेवाऐं देनें में जु़टे हुए हैं । केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक का प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने, जांच और इलाज प्रणालियों को मजबूत करने, और जन समुह में शांति बनाये रखने के बोझ तले दबा पड़ा है । बहुत सारे भारतीय स्वतः इस प्रयास में जुड़कर लोगों को शिक्षित करने, और स्वास्थ्य सुरक्षा के पुर्वउपायों व ऐहतियात को उजागर करने और जन-राहत के लिए अनेक प्रयास कर रहे हैं ।       


 इंडिया टुडे ग्रुप उन व्यक्तियों और संस्थाओं के नामंकन को आमंत्रित करता है जो इस महामारी के दौरान जनसेवा सुधार में एक प्रश्सनीय योगदान दे रहे हैं, और जिनके भर्सक पर्यतनों से इस महामारी को नियंत्रित करने में बहुत मदद मिली हैं। तो ये हैं इस साल के लिए श्रेणीयां



  • कोविड-19 से सुव्यवस्थित तरीके से जुझने वाला सर्वोत्तम राज्य

  • जन चेतना के लिए जागरूक व्यक्तिविशेष का सर्वात्तम योगदान

  • बड़े स्तर पर समाजिक सुधार में योगदान देती सर्वोत्तम उद्यम संस्थान/कंपनी

  • सर्वोत्तम जांच प्रणाली व्यव्स्था

  • महामारी के दौरान समय समय पर प्रवासीयों को मदद देने वाली सर्वोत्तम गैर सरकारी संस्था या दूसरे संस्थान

  • महामारी के दौरान और कोविड से जुड़ी सर्वोत्तम खोज /नवप्रयोग

  • सर्वोत्तम रसद सेवाऐं प्रदानकर्ता

  • सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदानकर्ता गैर-सरकारी संस्था या दूसरे संस्थान

  • सर्वोत्तम स्वास्थ्य प्रशासक


नामांकन प्रस्ताव सभी आवश्यक सूचना के साथ safaigiri@intoday.comपर भेजे जा सकते हैं, या फिर www.safaigiri.inपर तथागत श्रेणियों में आवश्यक मानदंड के अनुसार भरे जा सकते हैं । नामांकन प्रस्ताव की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2020 है ।  


प्रस्तुत है इस वर्ष की मान्निय जूरी, जो प्रत्याशीयों में से भावी पुरस्कार विजयताओं का चयन कर उन्हे सम्मानित करेगी :



  • इंडिया दुडे ग्रुप के अध्यक्ष और मुख्य संपादक श्री अरून पुरी

  • पूर्व संसद सदस्य सुश्री अनु आगा

  • टीमलीज़ सरविसिज़ लिमिटिड के अध्यक्ष श्री मनीष साभ्रवाल

  • पब्लिक हैल्थ फ़ाउंडेशन औफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॅाक्टर स्रीनाथ रैडी

  • नारायन हैल्थ के संस्थापक और अध्यक्ष डॅाक्टर देवी शैट्टी

  • मेदान्ता के अध्यक्ष और प्रबंध संचालक डॅाक्टर नरेश त्रेहन

  • औषधि विशेषज्ञ डॅाक्टर गगनदीप कांग

  • पीरामल ग्रुप की उपाध्यक्ष डॅाक्टर स्वाति पीरामल


इंडिया दुडे ग्रुप की सफ़ाईगिरी पुरस्कार : सन 2015 में सफ़ाईगिरी पुरस्कार के पहले अंक में इंडिया टुडे को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला । प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छ भारत के उपलक्ष्य में अद्भुत उपलब्धि हासिल करने वालों को सफ़ाईगिरी पुस्कार से सम्मानित किया । 2 अक्टूबर को हुए इस एक दिवसीय सिंगाथोन में इंडिया टुडे ने सफ़ाईगिरी विजेताओं के साथ उनकी उपलब्धियों और उनकी सर्वोत्तम प्रणालीयों को उजागर करते हुए जश्न मनाया । पुरस्कार का दूसरा अंक भी उतना ही सफ़ल रहा, इसमें केंद्रिय मंत्री श्री वैंकिया नायडु और अभिनेत्री सुश्री ऐश्वर्या राय बच्चन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । तीसरे अंक में उप-राष्ट्रपति श्री वैंकिया नायडु ने पुरस्कार वितरण किया । चौथे अंक में, जो मुंबई में आयोजित किया गया था, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पुरस्कार वितरण किया । पिछले साल हुए पांचवे अंक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया और भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने इस अवसर की गरीमा बढ़ाते हुए, स्वच्छ भारत के विजयताओं को सम्मानित किया ।