मेड फाॅर इंडिया, मेड इन इंडिया, नोकिया सी3 उपभोक्ताओं को किफायती व भरोसेमंद स्मार्टफोन में स्विच करने को प्रेरित कर रहा है
नई दिल्ली : होम आफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने भारत में ‘मेड फाॅर इंडिया, मेड इन इंडिया’ नोकिया सी3 की सेल शुरू होने की घोषणा की। अब ग्राहक आसानी से स्मार्टफोन में स्विच कर सकेंगे।बड़ी स्क्रीन, पूरा दिन चलने वाली बैटरी लाईफ एवं शानदार कैमरा के साथ नोकिया सी3 एंड्राॅयड 10 का अनुभव व ड्यूरेबल डिज़ाईन प्रस्तुत करता है, जिस पर फैंस भरोसा कर सकते हैं। इसका मूल्य भी अत्यधिक किफायती है। इसमें 5.99’’ (15.2 सेमी.) की स्क्रीन व एडैप्टिव ब्राईटनेस के साथ नोकिया सी3 आपको विशाल डिस्प्ले व घर के अंदर व बाहर बेहतरीन क्लैरिटी प्रदान करता है। यह डिवाईस चाहे खेलने के लिए इस्तेमाल हो या फिर काम करने के लिए आप हर तरह से पूर दिन प्रोडक्टिव बने रह सकते हैं। यह एन्ड्राॅयड 10, आक्टाकोर प्रोसेसर एवं एडवांस्ड टेक्नाॅलाॅजी, जैसे बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आल-राउंड परफाॅर्मेंस देता है ताकि आप पूरी क्षमता के साथ काम कर सकें। साथ ही इसमें गूगल असिस्टैंट बटन द्वारा आप बटन प्रेस करके या अपनी आवाज का इस्तेमाल करके नई रेसिपी तलाश सकते हैं, लेटेस्ट न्यूज़ हेडलाईन देख सकते हैं या अन्य कई काम कर सकते हैं।
सनमीत कोच्चर, वाईस प्रेसिडेंट, एचएमडी ग्लोबल ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य बेहतरीन स्मार्टफोन का अनुभव किफायती मूल्य में भारत के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। नोकिया सी3 हमें यह हासिल करने में मदद करेगा और यूज़र्स को स्मार्टफोन का भरोसेमंद अनुभव प्रदान कर सशक्त बनाएगा। भारत में 3 करोड़ से ज्यााद उपभोक्ता स्मार्टफोन में अपग्रेड होने वाले हैं और हमारा मानना है कि उनके लिए नोकिया सी3 पहली पसंद होगा। यह उनका भरोसेमंद साथी होगा, जिस पर वो अपने रोजमर्रा के काम, पढ़ाई या खेल के लिए भरोसा कर सकते हैं। मैं बहुत उत्साहित हूँ कि नोकिया सी3 भारत के सर्वोच्च मोबाईल रिटेलर्स एवं हमारे ई-स्टोर नोकिया.काॅम/फोंस पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह आकर्षक मैमोरी वैरिएंट्स, कलर्स व मूल्यों में उपलब्ध है। फेस्टिव सीज़न नोकिया सी3 के साथ डिजिटल लाईफ शुरू करने का बेहतरीन अवसर है।’’
इसके अलावा नोकिया सी3 एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है। यदि आप भारत में नोकिया सी3 खरीदते हैं और 1 साल की अवधि में हार्डवेयर की कमी या फिर कोई मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट देखने को मिलता है, तो आप अपनी डिवाईस को नजदीकी नोकिया मोबाईल केयर सेंटर पर ओरिज़नल इनवाॅईस के साथ ले जाएं और आपकी डिवाईस नियम व शर्तों के अनुरूप रिप्लेस कर दी जाएगी। यदि कोई साॅफ्टवेयर की समस्या आती है, तो नोकिया मोबाईल केयर आपके नोकिया सी3 को फ्लैश करके इस समस्या का समाधान कर देगा। यदि नोकिया सी3 के चार्जर या यूएसबी केबल के साथ कोई हार्डवेयर की समस्या आती है, तो नोकिया मोबाईल केयर 6 माह की वाॅरंटी की शर्तों के तहत एक्सेसरीज़ को रिप्लेस कर देगा।
मजबूत व विश्वसनीय डिज़ाईन में शानदार डिस्प्ले और पूरा दिन चलने वाली बैटरी लाईफ : इसमें 5.99’’ (15.2 सेमी.) की एचडी+ स्क्रीन है, जो हर डिटेल को कैप्चर कर ब्राईटनेस को आपकी जरूरत के अनुरूप एडजस्ट कर देती है। आप चाहे घर के अंदर हों या बाहर, आपको बेहतरीन व्यू मिलता है, आप ईमेल भेज सकते हैं या फिर अपना पसंदीदा शो देख सकते हैं। इसमें 3040 एमएएच की बैटरी है। एडैप्टिव बैटरी टेक्नाॅलाॅजी के साथ यह पूरा दिन चलती है। साथ ही इसमें शक्तिशाली आक्टाकोर प्रोसेसर है, इसलिए नोकिया सी3 आपके दैनिक टास्क के लिए शानदार स्पीड व एफिशियंसी प्रदान करता है।
नोकिया सी3 टिकाऊ है। इसमें मजबूत व कठोर पाॅलीकार्बोनेट शेल है। यह स्मार्टफोन दैनिक झटकों व आम टूट-फूट को आसानी से झेल सकता है। इसके अलावा नोकिया सी3 एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है।