फेम एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर सुधीर एकबोटे का निधन
फेम एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर सुधीर एकबोटे का निधन

   

भोपाल। राजधानी की प्रमुख विज्ञापन एजेंसियों में शुमार फेम एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर सुधीर एकबोटे का कोरोना के चलते बुधवार को निधन हो गया। सुधीर 1976 से विज्ञापन एजेंसी का कार्य देख रहे हैं व इस क्षेत्र के काफी अनुभवी व्यक्ति थे। सुधीर की संगीत में गहरी रुचि थी, वे खुद सिंगर, कंपोजर व लिरिस्ट थे। कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को स्वंय के लिख्ेा गीत द्वारा ऋद्धांजलि दी थी। सुधीर एकबोटे को लता मंगेसकर द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके असमय जाने से मीडिया व विज्ञापन परिवार हैरान है, उसका कहना है कि श्री एकबोटे ने विज्ञापन क्षेत्र में जो स्तंभ स्थापित किए हैं उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता।