आरोहण ने लगातार चौथे साल सर्वश्रेष्ठ एमएफआई 1 ग्रेड पाया

आरोहण ने लगातार चौथे साल सर्वश्रेष्ठ एमएफआई 1 ग्रेड पाया


मुंबई / रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया रेगुलेटेड एनबीएफसी-एमएफआई आरोहण फाईनेंशल सर्विसेस लिमिटेड को केयर
एडवाईज़री रिसर्च एंड ट्रेनिंग लिमिटेड की केयर रेटिंग्स में सर्वश्रेष्ठ एमएफआई 1 ग्रेड की रेटिंग मिली है। यह
रेटिंग जून, 2020 के माह में किए गए ग्रेडिंग असाईनमेंट के आधार पर दी गई। यह ग्रेडिंग 8-प्वाईंट स्केल के
आधार पर दी गई है, जिसमें ‘‘एमएफआई 1’’ सर्वोच्च ग्रेडिंग है। आरोहण पूर्व एवं उत्तरपूर्व में अग्रणी
एनबीएफसी/एमएफआई है, जिसे सर्वोच्च एमएफआई1 रेटिंग दी गई है तथा यह भारत में लगातार चौथे साल
श्रेष्ठ लीग के एमएफआई में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हुई।


                             
यह ग्रेड पारदर्शी तरीके से माईक्रोफाईनेंस गतिविधि चलाने के लिए संगठन की सर्वोच्च स्तर की
प्रतिस्पर्धात्मकता को प्रतिबिंबित करता है, जिसकी पहुंच सतत व विविधीकृत है।
यह ग्रेडिंग पारदर्शिता, ऑपरेशनल सेटअप, स्केल ऑफ ऑपरेशंस एवं सततता के टीओएसएस फ्रेमवर्क के
आधार पर दी गई, जिसमें आरोहण ने सभी पैरामीटर्स में सर्वोच्च अंक हासिल किए।