ज़ी टीवी के सितारों ने ताजा की फ्रेंडशिप डे की यादें
मुंबई : ज़ी टीवी के कुमकुम भाग्य में प्राची का रोल निभा रहीं मुग्धा चापेकर कहती हैं, "मुझे लगता है हर दिन फ्रेंडशिप डे होता है, हालांकि मैं हर साल इसे मनाती हूं। इस बार मैं अपने बेस्ट फ्रेंड्स से नहीं मिल पाऊंगी क्योंकि वे सभी मुंबई से बाहर हैं, लेकिन मैं उनसे वीडियो कॉल पर बात करूंगीमैं कुमकुम भाग्य के सेट पर अपनी गुच्ची गैंग के साथ फ्रेंडशिप डे जरूर मनाऊंगी। मैंने, सृति झा, कृष्णा कौल, अपर्णा मिश्रा और ज़ीशान खान ने सेट पर मिलकर एक ग्रुप बनाया है, जिसे हम गुच्ची गैंग कहकर बुलाते हैं। हम सभी साथ मिलकर फ्रेंडशिप डे मनाएंगे लेकिन इससे पहले मैं अपने सभी दोस्तों को एक स्पेशल थैक्स कहना चाहूंगी। मेरा साथ देने का शुक्रिया! मैं हमेशा आप लोगों पर निर्भर हूं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे आप सभी मिले।'
ज़ी टीवी के कुर्बान हुआ में नील का रोल निभा रहे करण जोतवानी ने कहा, "फ्रेंडशिप डे हमारी जिंदगी का एक खास पल है। मैं अपने दोस्तों को बहुत मिस करता हूं और उनसे मिलना चाहता हूं लेकिन वर्तमान स्थिति ऐसी है कि हमें घर पर ही रहना होगा। हालांकि स्कूल के दोस्तों के साथ मेरी कुछ खास यादें हैं। स्कूल में हमारा बहुत बड़ा फ्रेंड्स सर्कल कभी नहीं रहा लेकिन हम लोग आपस में एक दूसरे के काफी करीब थे। हम आपस में बहुत शरारतें करते थे और कोई भी किसी की बात का बुरा नहीं मानता था। हमने एक व्यक्ति के साथ काफी शरारतें की थी, जिसे लेकर हमने बहुत मस्ती की थी। मेरे कुछ दोस्त ऐसे हैं जो मेरे दिल के करीब हैं और उनसे जुड़ी हुई बहुत-सी यादें हैंऐसे में किसी एक याद का जिक्र करना काफी मुश्किल है।"
ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य में शर्लिन का रोल निभा रहीं रूही चतुर्वेदी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि फ्रेंडशिप डे के लिए कोई एक खास दिन होना चाहिए, क्योंकि यह तो चौबीसों घंटे सातों दिन का कमिटमेंट होता है। मुझे लगता है कि हमें अपने दोस्तों के लिए हमेशा खडे रहना चाहिए और इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए केवल एक दिन नहीं होना चाहिए। लेकिन इस फ्रेंडशिप डे पर मैं अपने सभी दोस्तों से कहना चाहंगी कि किसी क्रेजी इंसान से मिलना तो बड़ा आसान है लेकिन उसके साथ रहकर उसके पागलपन को स्वीकार करना एक अलग तरह की फ्रेंडशिप होती है, और उन्होंने यह काम बड़ी खूबसूरती से किया है। मुझे याद है एक बार मैं पंजाब में अपने एक फ्रेंड के घर बिना बताए पहुंच गई थी और फिर हमने बिना योजना बनाए हिमाचल की एक ट्रिप की, लेकिन वो ट्रिप अब तक की बेहतरीन ट्रिप थी। ऐसे दोस्त मिलना, जो आपसे सवाल किए बिना ऐसी अनप्लांड ट्रिप पर निकल पड़ते हैं, सबसे शानदार बात है! मैं जानती हूं कि मैं मरने के बाद भी उनकी दोस्त रहूंगी"
ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य में ऋषभ का रोल निभा रहे मनित जौरा ने कहा, "सच कहूं तो अपने दोस्तों को खास महसूस कराने के लिए मैं फ्रेंडशिप डे का इंतजार नहीं करता। हम जब भी मिलते हैं तभी हमारा फ्रेंडशिप डे हो जाता हैमेरे बहुत सारे करीबी दोस्त नहीं हैं। हालांकि मेरे काफी दोस्त, परिचित और परिवार के सदस्य हैं, लेकिन मेरे करीबी दोस्त सिर्फ दो ही हैं। उनके साथ मेरी बहुत-सी यादें जुड़ी हुई हैं। हमने हाल ही में पूरे अमेरिका की एक रोड ट्रिप की थी और वो हमारी सबसे यादगार ट्रिप्स में से एक थी। अब मैं चाहता हूं कि हम जल्द ही एक और रोड ट्रिप प्लान करें। मुझे वाकई इसकी जरूरत है। इसमें बहुत सारा रोमांच होना चाहिए जहां हमें ट्रैकिंग, कैंपिंग, घुड़सवारी और ऐसी ही कई यादें बनाने का मौका मिले। मेरी ओर से सभी को हैप्पी फ्रेंडशिप्स डे।"