एक दूजे के वास्ते 2 में सुमन की मां का रोल निभाएंगी शुभा सक्सेना
मुंबई / छोटे पर्दे पर रौनक लौट चुकी है और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन भी दर्शकों के लिए अपने शोज़ वापस ला रहा है। बीते कुछ महीनों में फैंस ने एक दूजे के वास्ते 2 के लिए लगातार अपना प्यार जाहिर किया है और जल्द से जल्द इस शो की वापसी की इच्छा जताई है। स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बना यह शो दो अभागे प्रेमियों - सुमन और श्रवण की कहानी है। जहां यह शो
अब नए एपिसोड्स का प्रसारण करने जा रहा है, वहीं इस शो में अब शुभा सक्सेना और एहतेशाम आज़ाद खान की एंट्री
होगी। शुभा इसमें अंजलि तिवारी (सुमन की मां) का रोल निभाएंगी, वहीं एहतेशाम, राजेंद्र मल्होत्रा (श्रवण के चाचू) के रोल
में नजर आएंगे।
इस शो के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और सैन्य परिवारों के बच्चे एक स्टडी
सर्कल बनाने का फैसला करते हैं। उधर सुमन को इंप्रेस करने के लिए श्रवण भी इस सर्कल में शामिल हो जाता है। जहां इन
दोनों के बीच दोस्ती होने लगती है, वहीं दोनों के परिवारों में दुश्मनी पैदा हो जाती है। परिवारों के बीच इस लड़ाई में शुभा
और एहतेशाम भी अपने-अपने परिवारों का साथ देते हुए महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस शो में एंट्री को लेकर शुभा सक्सेना ने कहा, एक दूजे के वास्ते 2 एक खूबसूरत शो है और जिस तरह से इस शो ने इतने कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, वो काबिले तारीफ है। मैं अंजलि तिवारी के रोल में नजर आऊंगी, जो
सुमन की मां हैं और एक सैन्य परिवार से हैं। सेना अधिकारियों की पत्नियों के व्यवहार में एक अलग तरह की विनम्रता और
संतुलन होता है और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला है। यह रोल मेरे पिछले सभी रोल्स से
बिल्कुल अलग है।
दूसरी ओर, इस शो में अपनी एंट्री को लेकर एहतेशाम आज़ाद खान ने कहा, मैं एक दूजे के वास्ते 2 परिवार का हिस्सा
बनकर काफी उत्साहित हूं। इसके सभी कलाकार भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं और एक साथ रह रहे हैं। अपने परिवारों से दूर
रहना अपने आप में एक नया अनुभव है।
एक दूजे के वास्ते 2 में मिलिए सुवन (सुमन एवं श्रवण) से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट
टेलीविजन पर। शो के नए एपिसोड्स जल्द शुरू हो रहे हैं।