इंडी-पॉप सेंसेशन पलाश सेन एक बार फिर लुभाने आ रहे हैं अपने नए गीत के साथ, पेश की पहली झलक

इंडी-पॉप सेंसेशन पलाश सेन एक बार फिर लुभाने आ रहे हैं अपने नए गीत के साथ, पेश की पहली झलक



जाने माने गायक पलाश सेन, जो कि इंडी-पॉप बैंड यूफोरिया के संस्‍थापक और अग्रणी गायक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं, अब जल्‍द ही अपने नए गीत ‘आई लाइक इट’ के साथ संगीत के शौकीनों को लुभाने आ रहे हैं। इस गीत की पहली झलक जारी की जा चुकी है और यह पलाश सेन की तरफ से अपने प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। याद दिला दें कि पलाश सेन के गीत ‘धूम’ और ‘मायेरी’ लंबे समय तक इंडी-पॉप म्‍यु‍ज़‍िक पसंद करने वालों की जुबान पर चढ़े रहे थे। यह पहला अवसर है जबकि शॉर्ट वीडियो ऍप पर किसी गीत का लॉन्‍च किया जाएगा| पलाश का यह गीत सिंगापुर स्थित बिगो टैक्‍नेलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की शॉर्ट वीडियो ऍप लाईकी पर रिलीज़ होगा।


पलाश सेन के नए गाने के पोस्टर में उनके बेटे किंशुक सेन और लाईकी इंफ्लुएंसर मिली लखमनी देखे जा सकते हैं। पलाश भी इस पोस्‍टर में दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वे यहां ‘क्‍युपिड’ की भूमिका में हैं। पोस्‍टर के मुताबिक पलाश का नया गाना 28 मई को जारी होगा। इसका प्रोडक्‍शन और डायरेक्‍शन खुद पलाश सेन ने किया है।


इंस्‍टाग्राम लिंक-https://www.instagram.com/p/CAptJXngWSW/?igshid=19gu88fde11bb