कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिता के कारण कई सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं

कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिता के कारण कई सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं



इंदौर की रहने वाली शुभांगी अत्रे, ऊर्फ 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी :"इंदौर मेरा होमटाऊन है और हमारी इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड का आयोजन उस जगह पर होने वाला था, जिसे मैं प्यार से घर कहती हूं। यह मेरे लिये गर्व का क्षण था। मैं बहुत खुश थी और पूरे परिवार में मैं ने यह खबर दी, ताकि उन्हें भी वैसा ही गर्व का अनुभव हो,जैसा मुझे हो रहा था। बदकिस्मती से गभीर संक्रमणकारी बीमारी कोरोनावायरस' की वजह से उसका आयोजन टल गया। मैं अपने सभी प्यारे फैन्स और दर्शकों से विनती करना चाहू गी कि लोगों से बाहर मिलने जाने से पहले पूरी सावधानी बरतें। जब भी आप मास्क पहन सकते है उसे पहने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखेंमैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी दुनिया से यह बीमारी चली जायेगी और एक बार फिर हम इंदौरवासी 'आईफा' का स्वागत अपने शहर में कर पायेंगे।"



ग्वालियर की रहने वाली सारिका बहलो रिया, ऊर्फ 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की गुड़िया : "कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, लोगों को यह चिंता सता रही कि यह बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है। यह जानकर बहुत ही दुख हुआ कि इस वायरस को लेकर बढ़ती चिता के कारण कई सारे कार्यक्रम और त्यौहार रद्द कर दिये गये हैं, जो कि इंदौर में होने वाले थे। मध्यप्रदेश से होने के कारण मुझे यह सुनकर बहुत ही गर्व का हुआ था कि इतना बड़ा कार्यक्रम हमारे राज्य में आयोजित होने वाला है। हम सबके लिये यह बहुत बड़ी खबर थी। इस स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए मैं केवल इतनी प्रार्थना करती हूं कि जल्द ही चीजे वापस अपनी स्थिति में आ जायें। हमें एक बार फिर नयी तारीख की घोषणा होने और अपने इंदौर शहर में 'आईफा' का स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार है।"