ज़ी टीवी के शो 'तुझसे है राब्ता' में कल्याणी का रोल निभा रहीं इस एक्ट्रेस ने बताया अपना परफेक्ट डेट का आइडिया

रीम की परफेक्ट डेट में शामिल हैं लॉन्ग ड्राइव और लाउड म्यूज़िक!



परफेक्ट डेट का आइडिया ज़ी टीवी का शो तुझसे है राब्ता, एक बेटी और उसकी सौतेली मां के खूबसूरत रिश्तों की कहानी है। इस शो में कल्याणी मल्हार राणे का रोल निभा रहीं रीम शेख इसमें लीड नायिका हैं। यह यंग स्टार अपनी ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस और अपने आकर्षक लुक्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।


जहां हममें से बहुत-से लोग ऑनस्क्रीन मल्हार और कल्याणी की कहानी को बहुत पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग कल्याणी के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में जानने को भी उत्सुक हैं। बहरहाल, हमें ऐसा लगता है कि रीम ने अपनी परफेक्ट डेट के बारे में तो सोच रखा है, लेकिन शायद उन्हें यह अनुभव बांटने के लिए फिलहाल एक पार्टनर की तलाश है। जब उनसे उनकी एक आदर्श डेट के बारे में पूछा गया तो रीम ने बताया, "मैंने अपने दिमाग में सोच रखा है कि एक आदर्श डेट कैसी होनी चाहिए। मुझे लॉन्ग ड्राइव और उसके साथ बढ़िया म्यूज़िक बहुत पसंद है। इसमें म्यूज़िक ऐसा हो जो मैं और मेरा पार्टनर दोनों एंजॉय कर सकें। लॉन्ग ड्राइव में कुछ तो सुकून और अपनेपन वाली बात होती है।" खैर हम भी रीम के इस ख्याल से सहमत हैं। भला अपने उस खास शख्स के साथ अकेले कुछ पल कौन नहीं बिताना चाहेगा? और यदि इसमें एक सही गाना शामिल हो जाए, तो फिर तो यह स्वर्ग में बनी जोड़ी से कम नहीं होती है


हालांकि अपनी पिछली डेट के दौरान रीम उतनी लकी नहीं थीं, लेकिन अब एक नई शुरुआत करने के लिए उनके पास एक बढ़िया वजह भी है। यहां तक कि उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए बताया, "मुझे डेट पर गए हुए वाकई काफी लंबा समय हो गया है। दुर्भाग्य से मेरी पिछली डेट पर मुझे एक घंटे में ही इसे खत्म करना पड़ा था, इसलिए हम कुछ खास नहीं कर पाए थे।"


खैर, हम तो ये सोच रहे हैं कि हमारी खूबसूरत लेडी रीम के साथ एक बढ़िया शाम गुजारने वाला वो लकी बंदा कौन होगा!


तुझसे है राब्ता में कल्याणी के रोल में देखिए रीम की अदाकारी, हर सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे, सिर्फ जी टीवी पर!