मंडीदीप स्थित शासकीय उच्चतर विद्यालय पोलाहा भोपाल राउंड टेबल बनाएगा 3 क्लासरूम और 2 वॉशरूम

भोपाल राउंड टेबल ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में कर्नल राजीव सूद ने दिए छात्रों को आर्मी में करियर बनाने के टिप्स



 भोपाल। भोपाल राउंड टेबल ऑफ इंडिया की ओर से मंडीदीप स्थित शासकीय उच्चतर विद्यालय पोलाहा में गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन किया गया। इस मौके पर रिटायर्ड कर्नल राजीव सूद ने स्कूली छात्रों को आर्मी में करियर बनाने को लेकर जानकारी दी। उन्होंने इसमें विभिन्न तरह से आर्मी एंट्रीज की जानकारी दी। उन्होंने इसके छात्रों को मानसिक व शारीरिक तौर पर स्वयं को तैयार करने का सुझाव दिया जिससे आर्मी के कठिन जीवन को आसानी से जीवन में शामिल किया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि भोपाल राउंड टेबल के द्वारा स्कूल में 3 क्लासरूम और 2 वॉशरूम बनवाए जा रहे हैं।


ज्ञात हो कि राऊंड टेबल ऑफ इंडिया पिछले दस वर्षो में औसतन देशभर में प्रतिदिन एक क्लास रूम का निर्माण करा रहा है। अपने सामाजिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इन क्लासरूमों का निर्माण उन स्कूलों में कराया जाता है जहां अतिरिक्त क्लासरूम व वॉशरूम की आवश्यकता होती है। इस मौके पर भोपाल राऊंड टेबल 257 के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।


भोपाल राउंड टेबल के पीआर कन्वीनर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि भोपाल राऊंड टेबल इंडिया शिक्षा एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों से अभिनव प्रयास कर रहे हैं। जिसमें क्लासरूम निर्माण के साथ-साथ गरीब बच्चों को खिलौने एवं कपड़ों का वितरण करना, बच्चों के साथ त्योहार जैसे संक्रांति मनाना शामिल है। भोपाल राऊंड टेबल 257 पी एंड जी शिक्षा के साथ मिलकर ‘‘फ्रीडम थ्रो एजुकेशन‘‘ प्रोजेक्ट संचालित कर रहा है।