सेक्ट महाविद्यालय में बसंत पंचमी और शहीद दिवस पर आयोजन
भोपाल। सेक्ट महाविद्यालय में गुरुवार को बसंत पंचमी और शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा वार्षिक खेलों का भी महाविद्यालय में आगाज हुआ जो कि अगले पांच दिनों तक चलेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत फैकल्टी एवं ऑफिस स्टाफ द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चन किया गया। इसके बाद रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रंगोली में बीबीए प्रथम ईयर की छात्रा रुचि झा विजेता बनीं।
स्पोर्ट्स गतिविधियों में चैस, कैरम, वॉलीबॉल, कबड्डी रस्साकशी एवं क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पहले दिन कैरम में बॉयज कैटेगरी में यशवर्धन और अंकित तिवारी ने मुकाबला जीता। गर्ल्स कैटेगरी में माया जाटव व दिव्या सेन ने मुकाबला जीता। शतरंज में मेल कैटेगरी में शिवम सिंह ने जीत दर्ज की, वहीं फीमेल कैटेगरी में सरिता केवट ने जीत दर्ज की। बैडमिंटन प्रतियोगिता के मेल कैटेगरी में राहुल सिंह मीणा व आदर्श मीणा विजयी रहे। वहीं फीमेल कैटेगरी में माया जाटव व छाया दांगी विजयी रहे।
शहीद दिवस पर गांधी जी को श्रद्धांजलि : आज ही के दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सत्येंद्र खरे वाइस प्रिंसिपल श्री योगेंद्र चौहान डीन एकेडमिक श्री नितिन मोढ़ एवं समस्त फैकल्टी उपस्थित रहे।