एलाएंस और ग्रामीण क्रिएटिव लैब ने शहरों में प्लास्टिक अपशिष्ट की समस्या से निपटने के लिये भागीदारी की

एलाएंस और ग्रामीण क्रिएटिव लैब ने शहरों में प्लास्टिक अपशिष्ट की समस्या से निपटने के लिये भागीदारी की


एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट (AEPW) ने पर्यावरण में जाने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने के लिये शून्य प्लास्टिक अपशिष्ट शहरों के विकास में सहयोग देने हेतु आज ग्रामीण क्रिएटिव लैब के साथ भागीदारी की घोषणा की है।


शून्य प्लास्टिक अपशिष्ट शहरों का विकास ग्रामीण क्रिएटिव लैब द्वारा किया जा रहा है, जिसकी संस्थापना और नेतृत्व नोबल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस कर रहे हैं। यह परियोजना सामाजिक व्यवसायों का विकास और क्रियान्वयन करेगी- वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर तरीके से एक या अधिक सामाजिक समस्याओं का निपटान- ताकि नगरपालिकाओं की अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली में सुधार हो। इन परियोजनाओं की शुरूआत वर्ष 2020 में होगी और इन्हें भारत और वियतनाम के दो अलग शहरों में लॉन्च किया जाएगा।


एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट के प्रेसिडेन्ट एवं सीईओ जैकब डूएर ने कहा, ‘‘एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट और ग्रामीण क्रिएटिव लैब्स का साझा लक्ष्य है पर्यावरण को प्लास्टिक अपशिष्ट से मुक्त बनाने में मदद करना और ऐसा करते हुए लोगों तथा समुदायों के लिये अवसरों का निर्माण करना। भारत और वियतनाम में हमारे द्वारा साथ मिलकर किये जा रहे महत्‍वपूर्ण कार्य से हमारे पर्यावरण की सुरक्षा में अर्थपूर्ण और स्थायी सुधार होगा और शून्य प्लास्टिक अपशिष्ट शहरों में रहने वाले, काम करने वाले और खेलने वाले लोगों की जिंदगी बेहतर होगी।’’


नोबल शांति पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद युनूस ने कहा, ‘‘शून्य प्लास्टिक अपशिष्ट प्रदूषण हासिल करने के लिये हमें एक चक्रीय अर्थव्यवस्था का निर्माण करने की जरूरत है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में उद्यमिता और सामाजिक व्यवसाय लंबी अवधि तक काम आएंगे। ग्रामीण क्रिएटिव लैब कचरा उठाने वालों के लिये नये अवसर निर्मित करना चाहती है और इस पहल के लिये हमें एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट के साथ भागीदारी कर खुशी हो रही है।’’


अनौपचारिक क्षेत्र की क्षमता का दोहन करना अपशिष्ट एकत्रीकरण बढ़ाने और आर्थिक अवसर देने के लिये महत्वपूर्ण है। सामाजिक व्यवसायों का लक्ष्य औपचारिक और अनौपचारिक अपशिष्ट महत्व श्रृंखला के विभिन्न घटकों को सशक्त करना है, ताकि एकत्रित अपशिष्ट को पुनःचक्रित सामग्री में बदलने का काम बढ़े, चक्रीयता को बढ़ावा मिले और आर्थिक सशक्तिकरण हो।


ग्रामीण क्रिएटिव लैब इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये स्थानीय भागीदारों की पहचान कर रहा है और दोनों देशों में शुरूआती मूल्यांकन कर रहा है। दोनों शहरों की घोषणा वर्ष 2020 की शुरूआत में होगी और ग्रामीण क्रिएटिव लैब वर्ष 2021 में इन सामाजिक व्यवसायों को अन्य शहरों में पहुँचाने के लिये अपनी शक्तियों का उपयोग करेगा। इन परियोजनाओं का संचालन युनूस एनवायरमेंट हब की टीम कर रही है, जो सामाजिक व्यवसाय के निर्माण द्वारा पर्यावरणीय समस्याओं को सम्बोधित करने के लिये ग्रामीण क्रिएटिव लैब की पहल है।


 2019 में स्‍थापित, एलाएंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसमें ऐसी कंपनियाँ शामिल हैं, जो प्लास्टिक बनाती, उपयोग में लाती, बेचती, परिमार्जित करती, एकत्र करती और पुनःचक्रित करती हैं और इनमें रसायन एवं प्लास्टिक उत्पादक, उपभोक्ता वस्तु कंपनियाँ, रिटेलर्स, कनवर्टर्स और अपशिष्ट प्रबंधन कंपनियाँ शामिल हैं। एलाएंस अग्रणी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा चालित अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो प्लास्टिक अपशिष्ट को खत्म करने के लिये उद्योग, सरकार, समुदायों और सिविल सोसायटी को एकजुट करने पर केन्द्रित है। एलाएंस ऐसे कार्यक्रमों और भागीदारियों को बढ़ावा देने के लिये काम कर रहा है, जो चार प्रमुख क्षेत्रों में समाधानों पर केन्द्रित हैं- अवसंरचना, नवोन्मेष, शिक्षा और स्वच्छता। एलाएंस की सदस्यता उत्तरी और दक्षिण अमेरिका, यूरोप, एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका और अरेबियन गल्फ में स्थित वैश्विक कंपनियों और संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है। एलाएंस सिंगापुर में स्थित है।


सदस्य कंपनियाँ हैं-  बीएएसएफ, बेरी ग्लोबल, ब्रास्केम, चार्टर एनईएक्स फिल्म्स, शेवरॉन फिलिप्स केमिकल कंपनी एलएलसी, क्लैरियेन्ट, कोवेस्ट्रो, डॉ, इक्वेट पेट्रोकेमिकल कंपनी, एक्सॉनमोबिल, फॉर्मोसा प्लास्टिक्स कॉर्पोरेशन यूएसए, जेमिनी कॉर्पोरेशन, जियोसाइकल, ग्रुपो फोनिक्स, हेंकेल, ल्योंडेलबासेल, मिलिकेन एंड कंपनी, मित्सुबिशी केमिकल होल्डिंग्स, मित्सुई केमिकल्स, नोवा केमिकल्स, नोवोलेक्स, ऑक्सीकेम, पेप्सिको, पॉलीवन, प्रेगिस, प्रॉक्टर एंड गैम्बल, रियायंस इंडस्ट्रीज, एसएबीआईसी, सासोल, एससीजी केमिकल्स, सील्ड एयर कॉर्पोरेशन, शेल, सिनोपेक, एसकेसी कंपनी, आईटीडी, स्टोरोपैक, सुएज, सुमिटोमो केमिकल, टोमरा, टोटल, वेओलिया, वर्सलिस (एनी), वेस्टलेक केमिकल कॉर्पोरेशन।


अधिक जानकारी के लिये विजिट करें - www.endplasticwaste.org


नोबल शांति पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद युनूस और उनके रचनात्मक सलाहकार हैंस रीट्ज द्वारा वर्ष 2009 में संस्थापित ग्रामीण क्रिएटिव लैब का मिशन है सामाजिक व्यवसाय के विचार को फैलाना, समाज की सबसे बड़ी जरूरतें पूरी करना और तीन शून्य के संसार में योगदान देनाः शून्य निर्धनता, शून्य बेरोजगारी और शून्य कार्बन उत्सर्जन। ‘‘युनूस एनवायरमेंट हब’’ खासतौर से सामाजिक व्यवसाय के जरिये पर्यावरण की समस्याओं के निदान को गति देने पर लक्षित है। जीसीएल जागरूकता निर्माण, संरक्षण और परामर्श के माध्यम से सामाजिक व्यवसाय के युनूस के उत्साह को फैलाने और वैश्विक सामाजिक व्यवसाय आंदोलन को गति देने के लिये है। जीसीएल ग्लोबल सोशल बिजनेस समिट का आयोजन करता है, जो विश्व का अग्रणी सामाजिक व्यवसाय फोरम है और सामाजिक व्यवसाय संरक्षण कार्यक्रमों की पेशकश करता है तथा अन्य संगठनों को सामाजिक व्यवसाय में संलग्न होने का परामर्श देता है।


अधिक जानकारी के लिये विजिट करें - www.grameencreativelab.com