सेक्ट महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान का आयोजन
भोपाल। सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन भोपाल के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना भोपाल के द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता अभियान तथा एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे हेल्थ चेकअप और जागरूकता पर व्याख्यान दिया गया। इसमें एड्स नियंत्रण संस्थान भोपाल की तकनीकी इकाई के श्री अजीम निजाम के द्वारा फिल्म शो के जरिये एड्स जागरुकता की जानकारी दी गई। वहीं, ऊबन्तु अस्पताल से डॉ. सुब्रोतो के द्वारा हृदय रोग की जानकारी दी गई। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.पी. मिश्रा ने स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर प्रेरक व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने छात्रछात्राओं को सजग रहने को कहा। इसके अलावा एड्स पर जागरुक करती पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। इसके उद्घाटन अवसर पर सेक्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र खरे, उपप्राचार्य योगेन्द्र चौहान, डीन एकडमिक नितिन मोद, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अधिकारी नितिन धिमोले, रोशनी गौर, समस्त स्टॉफ और विधार्थी उपस्थित रहे।