एक्सकॉन 2019 का जोरदार शुभारंभ, पहले ही दिन सैनी इंडिया को SREI फाइनेंस से मिला 130 एक्सकेवेटर्स का डिलीवरी ऑर्डर
बैंगलोर, 12 दिसंबर 2019: विश्व में सबसे बड़े उपकरण निर्माताओं में से एक, सैनी ने एक्सकॉन 2019 में 12 से ज्यादा नए प्रॉडक्ट्स का अनावरण किया है। यह दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी निर्माण उपकरण प्रदर्शनी है। सीआइआइ द्वारा आयोजित और इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा समर्थित, एक्सकॉन भारत एवं विदेश के 1250 से अधिक प्रदर्शकों को आकर्षित करती है। इस मेगा ट्रेड फेयर में कारोबारी दिग्गजों, नीतिनिर्माताओं और वेंडरों का जमघट लगता है। यह सैनी के लिए अपने नए उत्पाद लॉन्च करने तथा तकनीकी रूप से उन्नत डिजाइन, विश्वसनीयता एवं चलाने में आसानी के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय कंस्ट्रक्शन मशीनों की अपनी मौजूदा रेंज को प्रदर्शित करने के लिए एक उपयुक्त मंच है। सैनी के स्टॉल में अत्याधुनिक संपूर्ण एक्सकेवेटर रेंज, ट्रक क्राउलरऔर ऑल टेरेन क्रेन्स, रोड इक्विपमेंट जिसमें ग्रेडर्स, माइनिंग उपकरण और पाइलिंग रिग शामिल हैं, के लिए ग्राहकों के बीच काफी आकर्षण देखा गया। सैनी के नए लॉन्च हुए उत्पाद उनके डीलर एवं डायरेक्ट सेल्स नेटवर्क के जरिये पूरे भारत में उपलब्ध होंगे।
सैनी इंडिया के लिए इस प्रदर्शनी का शुरुआत जोरदार ढंग से हुई और ब्रांड को पहले ही दिन श्रेई फाइनेंस से 130 एक्सकेवेटर्स का डिलीवरी ऑर्डर मिला। इस अवसर पर श्री दीपक गर्ग (एमडी साउथ एशियाऔर सैनी इंडिया), श्रीधीरज पांडा (डायरेक्ट सेल्स, मार्केटिंग एवं कस्टमर सपोर्ट), श्री संजय सक्सेना (हेड एचई एवं कॉन्क्रीट बीयू), श्री शशांक पांडे (हेड एक्सकेवेटर बीयू), श्री अरुण रघुनाथ (हेड कस्टम फाइनेंस) के साथ SREI फाइनेंस की ओर से श्री डीके व्यास (एमडी) और श्री अमित डांग (प्रेसिडेंट) उपस्थित थे।
सैनी साउथ एशिया और सैनी हैवी इंडस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री दीपक गर्ग ने कहा कि, “एक्सकॉन जैसे सबसे बड़े निर्माण उपकरण शो का हिस्सा बनना गर्व की बात है और हम इस कार्यक्रम में अपने उत्पादों को लॉन्च कर अत्यंत प्रसन्न हैं। हमने हमेशा देखा है कि एक्सकॉन में सभी प्रमुख ग्राहक आते हैं,इसलिए ग्राहकों के सामने अपनी नई मशीनों को दिखाना और अपनी ब्रांड ताकत का प्रदर्शन करना हमारे लिए लाभदायक था। सैनी की भावी योजनाओं को स्पष्ट करते हुए गर्ग ने कहा कि, “पिछले कुछ वर्षों में देश में हमारे विकास की रफ्तार अभूतपूर्व रही है। सैनी ग्रुप के लिए भारत हमेशा से खास मार्केट रहा है। कंपनी की भारत के संयंत्रों में अपने प्रॉडक्ट्स का निर्माण क्षमता को और बढ़ाने की योजना है। हमारा प्रयास हमेशा से उपभोक्ताओं को बेहतरीन प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का रहा है। कंपनी अपने विजन 'क्वॉलिटी दुनिया को बदलती है' के अनुसार ही प्रॉडक्ट्स बनाने का प्रयास करती है। बेहतरीन उपकरणों, बेहतरीन सपोर्ट सिस्टम, जबर्दस्त मैनपावर और डीलरशिप नेटवर्क के साथ कंपनी को विश्वास है कि वह भारतीय विनिर्माण उपकरणों की इंडस्ट्री की पहली 3 टॉप कंपनियों के रूप में उभरेगी।”
एक्सपो में प्रदर्शित की गई तकनीकी रूप से बेहतरीन उत्पादों की नई रेंज सभी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। हमारे कुछ प्रॉडक्ट्स के नाम और फीचर्स नीचे दिए गए हैं।
1.एसवाई 260 ब्रेकर एकस्कवेटर और एसवाई285सी-9 लॉन्ग रीच एक्स्कवेटर : इस सेट के एक्सकेवेटर्स को चट्टान तोड़ने के काम में प्रयोग किया जाता है। इस श्रेणी में ये खनन उपकरण 18 मीटर तक खुदाई कर सकते हैं। यह भारत के पहले कस्टमाइज्ड एक्सकेवेटर्स हैं। नए एक्स्कवेटर में हैवी ड्यूटी स्ट्रक्चर के साथ भार को समान रूप से बांटने की तकनीक काम करती है, जिससे उपभोक्ता की हर जरूरत पूरी जा सके और उन्हें उनके पैसे की वाजिब कीमत दिलाई जा सके। एसवाई260बीएम की विशेषता है कि उच्च निर्माण क्षमता की जरूरतों को पूरा करने के लिए और 26-35टी श्रेणी की चट्टानों को तोड़ने की क्षमता के अनुकूल यह उपकरण अपने को ढाल लेता है। एसवाई285सी-9 एलआर उच्च श्रेणी की खनन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह खनन उपकरण खुदाई में 18 मीटर की दूरी तक माइनिंग कर सकता है और 14 मीटर गहराई तक खुदाई कर सकता है।
- एसवाई155डब्ल्यू- सैनी का भारत में पहियों पर चलने वाला पहला एक्सकेवेटर : एसवाई155डब्ल्यू नयी डिजाइन के पहियों पर चलने वाला एक्सकेवेटर है, जो निर्माण और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में उपभोक्ताओं की विशेष जरूरतों को पूरा करने वाला खनन उपकरण है। एसवाई155डब्ल्यू एक्सकेवेटर में 161 हॉर्सपावर का ताकतवर और ईंधन को बचाने की क्षमता रखने वाली इसुजु इंजन लगी है। यह एकस्कवेटर बेहतर नतीजों और ईंधन को बचाने की क्षमता के तहत सैनी के पॉजिटिव फ्लो हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम से लैस है। यह उपकरण अधिकतम 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है, जिससे निर्माण स्थल पर काम में तेजी आती है और काम जल्दी खत्म होता है।
- एसवाई 380सी-10एचडी, एसवाई500सी-10एचडी, एसवाई800सी-10एचडी : सैनी के नई 10 सीरीज के लार्ज क्लास एक्सकेवेटर : आधुनिक तकनीक से लैस 10 सीरीज लार्ज क्लास एक्सकेवेटर हमारे खनन के क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं को बेहतरीन समाधान प्रदान करते हैं। ये एक्सकेवेटर काफी ताकतवर, विश्वसनीय और खनन संबंधी कार्यों को कुशलता से अंजाम देने के लिए बनाए गए हैं। ये एक्सकेवेटर कई तरह की आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इसकी विशेषताओं में सीआरडीआई इंजन, प्रेशर और फ्लो लॉस रिडक्शन तकनीक, डायनेमिक और इंटेलिजेंट मोड कंट्रोल सिस्टम, नई अल्ट्रा साइलेंट और डस्टप्रूफ कैब टेक्नोलॉजी, विश्वस्तीय डिजाइन, टेस्टिंग सिस्टम और आसान रखरखाव शामिल हैं।
4, एसवाईएल956एच5-सैनी का पहला व्हील लोडर : एसवाईएल956एच5 लंबे व्हील बेस वाला 5 टी हैवी ड्यूटी लोडर है, जिसे खनन क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन सिस्टम, संवेदनशील और आरामदेह फिंगर टिप ऑपरेशन, पायलट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ढंग से नियंत्रित शिफ्टिंग गियरबॉक्स, ऊर्जा बचाने में सक्षम इंटर फ्लो हाई प्रेशर हाइड्रोलिक सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक रूप से पूरी तरह नियंत्रित हाइड्रोलिक पार्किंग ब्रेक से लैस है। अनुकूल पावर मैचिंग, ट्रांसमिशन, स्टीयरिंग और हाइड्रोलकि सस्टिम से लैस एसवाईएल956एच5 व्हील लोडर बेहतरीन रफ्तार, पावर और बिजली बचाने की क्षमता से लैस होने के साथ-साथ यह विश्वसनीय भी है।
- ट्रक क्रेन एसटीसी250सी : चेसिस की भार सहने की क्षमता को बढ़ाकर हमने अपने 25 टन के ट्रक एसटीसी250 सी को यात्रा के दौरान बेहतर नियंत्रण और स्थिरता प्रदान करने के लिहाज से आधुनिक बनाया है। इसके अलावा हमने इस ट्रक क्रेन की भार उठाने की क्षमता को भी बढ़ाया है। भारी सामान लादने की क्षमता से लैस करने के लिए इसके मेन बूम की लंबाई को 33.5 मीटर तक बढ़ाया गया है।
- ट्रक क्रेन एसटीसी500सी : एसटीसी500 सैनी का नया प्रॉडक्ट है, जो भार उठाने की बेहतरीन क्षमता से लैस तो ही है, इसकी इंजन और रफ्तार भी कमाल की है। यह भारी निर्माण सामग्री को इधर से उधर पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। रिफाइनरी, पावर प्लांट, सड़क और मेट्रो परियोजनाओं के लिए निर्माण सामग्री को उठाने और उसे इधर से उधर पहुंचाने के मकसद से इस ट्रक क्रेन को डिजाइन किया गया है।
- क्राउलर क्रेन एससीसी450ए : एससीसी450ए भारत में क्रेन मार्केट के क्षेत्र में नया आविष्कार है। यह क्रेन विशेष रूप से निर्मित ट्रक के साथ सामान उठाने और उसे इधर से उधर पहुंचाने की बेजोड़ क्षमता से लैस है। इस मशीन को निर्माण स्थल पर तरह-तरह के प्रयोग में लाया जाता है। पाइल फाउंडेशन बनाने, कंक्रीटिंग, संरचनात्मक प्लांट की बुनियाद उठाने और कई तरह के विशेष इस्तेमाल के इस क्रेन ट्रक का प्रयोग किया जाता है, जो पारंपरिक क्रेन ट्रक से नहीं हो पाता।
- टेलीस्कोपिक क्राउलर क्रेन एससीटी600 : एससीटी600 टेलीस्कोपिक क्राउलर क्रेन भी भारतीय बाजार में नया प्रॉडक्ट है। इस मशीन को क्रेन की मदद से किए जाने वाले कार्यों को नया आयाम प्रदान करने के लिए किया गया है। प्रीकास्ट कंक्रीट पैनल बनाने, मेट्रो और लंबी पाइप की फिटिंग का काम तेजी और भरपूर क्षमता से करने के लिए इस क्रेन का प्रयोग किया जाता है।
9.एसकेटी90एस-वाइड बॉडी डंप ट्रक : कंपनी ने खनन के क्षेत्र में गेम चेंजर मॉडल के रूप में चौड़ी बॉडी के डंप ट्रक को लॉन्च किया है। इस ट्रक के निर्माण में विश्व स्तरीय आधुनिक डिजाइन और टेस्टिंग के तरीकों का प्रयोग किया गया है। इससे इस प्रॉडक्ट को खानों में विपरीत हालत में काम करने के लिए काफी विश्वसनीय और किफायती बनाया गया है। वाइड बॉडी वाली इस ट्रक के दो वैरिएंट्स - ऑटोमैटिक और मैनुअल, बाजार में उपलब्ध हैं, जो खनन क्षेत्र के माहौल और स्थितियों के अनुसार उपभोक्ताओं को उपयुक्त समाधान मुहैया कराते हैं।
सैनी के हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, पाइलिंग मशीनरी, क्राउलर क्रेन, मोबाइल पोर्ट मशीनरी और रोड मशीनरी को परफॉर्मेंस में बेस्ट माना जाता है, जबकि इसकी क्रंकीट मशीनरी को दुनिया भर में नंबर वन की रैकिंग दी गई है। अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए इनोवेशन के तहत कंपनी ने 66 मीटर, 72 मीटर और 86 मीटर के पंप ट्रक विकसित किए हैं। इन सभी ट्रकों ने ऊंचाई के मामले में पहले निर्मित ट्रकों का विश्व रेकॉर्ड तोड़ दिया है। सैनी ने विश्व का पहला फुल हाइड्रोलिक मेटर ग्रेडर भी बनाया है। यह विश्व का पहला पंप है, जो थर्ड श्रेणी के ग्रेजुएशन के साथ कंक्रीट मुहैया कराता है। ईंटों और पत्थरों को जोड़ने और उनके बीच अनियमित गैप को कम करने और राल मिश्रित पेस्ट की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी ने दुनिया का पहला वाहन उपलब्ध कराया है। इसके अलावा कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी 3600 टन की क्राउलर क्रेन लॉन्च की है, जो विश्व की पहली संपूर्ण मोर्टार एप्लिकेशन यूनिट है। इसके अलावा कंपनी ने सभी तरह के खनन क्षेत्रों में काम करने में सक्षम एशिया की पहली 1000 टन की क्रेन समेत कई दूसरे प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं।